Swach Bharat Ki Pavitra Ganga - Clean Ganga Campaign

# Environment & Nature Conservation ,
  • Days

    Date passed!

  • 0+

    Suppoters

Swach Bharat Ki Pavitra Ganga - Clean Ganga Campaign

18 जून 2023 को समूण फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाली गंगा सफाई अभियान में सम्लित होने हेतु निवेदन  समूण फाउंडेशन आप सभी से निवेदन करता हैं, कि हमारा आगामी गंगा सफाई अभियान जो की आपके प्रिय नदी  गंगा की पवित्रता और प्राणत्व को बहाल करने के समर्पित हैं, का आयोजन हो रहा हैं। हम आपको आमंत्रित करते हैं, कि आप1  18 जून 2023 को हमारे साथ जुड़े और हम सब मिलकर इस पवित्र नदी के स्वच्छता एवं निर्मलता हेतु सभी को जागरूक करे। 

  • Description
  • Documents
  • Updates

आयोजन विवरण:-
तारीख:  18 जून 2023
समय:    सुबह 8.00 AM  से 12.00PM 
स्थान:    कोयल घाटी से एम्स  रोड होते  हुए  मरीन  ड्राइव, ऋषिकेश.   

१. गंगा सफाई अभियान में शामिल होकर आप अपने समुदाय में परिवर्तन के एक कारक बने  जो कि केवल स्थानीय पारिस्थितिकी पर ही नहीं बल्कि  वैश्विक स्तर पर जागरूकता बढ़ाएगा।

2.हम मिलकर हानिकारक प्रदूषक, प्लास्टिक कचरा को  गंगा  में  न  डालने  हेतु  लोगो  को  जागरूक  करे  और   गंगा को दूषित   होने  से  बचाये। 

3. सफाई कार्यक्रम में सहभागिता  निभाकर  प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का  संकल्प  ले।

4. पर्यावरण के प्रति समरस भाव रखते हुए   क्रियान्वयन के माध्यम से हम मजबूत बंधन बनाएं  जो गंगा की संरक्षण में एकजुटता और सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित करेगा।

Swach bharat ki Pavitra Ganga - Clean Ganga Campaign
Other Document

समूह G20 के अंतर्गत C20 समाजशाला बैनर तले समूण फाउंडेशन द्वारा आज 18 जून 2023, रविवार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ऋषिकेश मे कोयल घाटी से एम्स रोड होते हुए बैराज रोड पर स्वच्छता जागरूकता रैली व गँगा सफाई अभियान निकाली गई और तत्पश्चात मरीन ड्राइव (आस्था पथ) पर नदी के किनारों (घाटों) की सफाई की गई । इस स्वच्छता जागरूकता रैली और गंगा सफाई अभियान मे समूण फाउंडेशन की टीम के सदस्य, जितेंद्र जरधारी, कमल जोशी, विक्रम शाह, सीता पयाल, सुरेंद्र सिंह नेगी , शांति प्रसाद जोशी, राजेश्वरी देवी आदि के साथ साथ, ऋषिकेश नगर निगम की टीम, UPES यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और लोकल जनमानस और समाजसेवी समलित हुए । गंगा, एक नदी ही नहीं बल्कि भारतीय संस्‍कृति की एक गौरवशाली पहचान है। देवनदी, जाह्नवी, विष्‍णुपदा, शिवशीशधारिणी जैसे 108 नामोँ से माँ गँगा को जाना जाता है । लेकिन आज यह स्तिथी है कि जिस गँगा के जल को अम्रत समान पवित्र माना जाता था आज पीने योग्य भी नही है । कारखानोँ, नदी, नालोँ और शहरोँ का सारा कचरा व दुषित जल हम गँगा मे छोड रहे है जिस तरह से गँगा दिन प्रतिदिन प्रदुषित होती जा रही है । हम सब देशवासियोँ की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर अपने घर, गाँव, गलियोँ, मुहल्लो शहरो व कार्य स्थल को स्वच्छ बनाये रखते हुये एक सुन्दर और स्वच्छ वातावरण मे रहेँ, साथ अपने शहर से बहती माँ गँगा को साफ रखते हुये दुनियाँ के सामने अपने देश को एक आदर्श देश के रुप मे प्रस्तुत करने मे अहम भुमिका निभायेँ । अगर स्वच्छ भारत अभियान के साथ - साथ गँगा सफाई अभियान के प्रति भी लोगो को जागरुक किया जाय तो निश्चय ही अम्रत और पवित्र गँगा के जल को दुषित होने से बचाया जा सकता है । इस अभियान का नाम भी इसलिये ही हमने "स्वच्छ भारत की पवित्र गँगा" रखा है । पहाडोँ से कल-कल छल-छल की आवाज करती हुयी बहती गँगा माँ जब शहरोँ मे प्रवेश करती है तो वह शांत रुप मे आ जाती है और उसका स्वरुप ही बदल जाता है । ऋषिकेश ही पहला शहर है जँहा पर गँगा का मिलन शहर से होता है इसलिये हमने ऋषिकेश शहर मे यह स्वच्छता जागरुकता रैली व गँगा सफाई अभियान चलाया । इस स्वच्छता जागरूकता रैली और गंगा सफाई अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवं गंगा की सफाई के प्रति जागरूक करना था ताकि लोग गंगा में कचरा फेंक कर दूषित न करें और अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी सहभागिता निभा सके । समूण परिवार


Subscribe
Our Newsletter