Support Our Sewing Centre For Women Empowerment

# Community Development & Women Empowerment ,
  • Days

    216 days left

  • 0+

    Suppoters

Support Our Sewing Centre For Women Empowerment

The Samoon Foundation aims to empower underprivileged and adolescent girls and women by making them self-reliant through skill development programs in stitching and tailoring. We seek your support to set up and operate the Samoon Skill Development Centres (SSDC) across rural Uttarakhand and eventually extend to other parts of the country.

  • Description
  • Documents
  • Updates

Project Overview:

Women empowerment is crucial for the progress of our society. Our project focuses on equipping women with essential skills to become self-reliant. These centres will provide a 3-6 month training program in stitching and tailoring, followed by certification, enabling women to either start their own businesses or seek employment opportunities.


Objectives:


Establish 26 Samoon Skill Development Centres initially.

Provide vocational training and employment-oriented skills.

Promote self-dependence among women.

Raise awareness about social issues and government schemes.

Create a supportive learning environment.

Proposal:

The Samoon Foundation will manage the setup and operations of these centres. We invite contributions in the form of cash or kind (e.g., sewing machines, training materials, furniture). Regular monitoring and progress reports will ensure transparency and accountability.


How You Can Help:


Monetary contributions (one-time, monthly, or periodic).

Donating sewing machines, training materials, and furniture.

Providing rent-free space for the centre.

Sponsoring the salary of trainers.

Supporting the operational costs of the centre.



समूण फाउंडेशन विगत 14 वर्षों से उत्तराखंड में शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, वुमन एंपावरमेंट, पर्यावरण संरक्षण और मेडिकल के क्षेत्र में कार्य कर रही है । उत्तराखंड के दूरस्त गांवो तक पहुँच कर वहां वास्तविक जरूरतमंदों को लाभाविन्त करने के उद्देश्य से युवाओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण महिलाओँ को स्वावलम्भी एँव आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई बुनाई प्रशिक्षण केंद्र, कोचिंग सेंटर, और स्कूल आदि का संचालन कर रही है । इसी क्रम में समूण_फाउंडेशन द्वारा दिनांक 10 मार्च 2024 को ग्राम सभा कुर्न, पट्टी – भरपूर, जिला टिहरी गढ़वाल में अपना 8वां Samoon Skill Development Center तथा सौड गाँव में अपना 3सरा Samoon Computer Training Institute & 1st Samoon Excellence Coaching Centre का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं, बालिकाओं एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा सिलाई, कंप्यूटर और कोचिंग सीखने के प्रति उत्सुकता जाहिर करते हुए अपना नामांकन करवाया । इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधान ग्राम कुर्न - जगदीश सिंह, भूतपूर्व प्रधान सौड़ – खुशहाल सिंह, भूतपूर्व प्रधानाचार्य - घमंड सिंह, विधायक प्रतिनिधि - महेंद्र गुसाईं, भूतपूर्व प्रधान दनाड़ – हर्षपाल, वर्तमान क्षेत्र पंचायत ग्राम कुर्न – शशि देवी, वर्तमान क्षेत्र पंचायत सौड गांव – धीरेंद्र रावत के साथ समूण फाउंडेशन के पदाधिकारी वीरेंद्र नेगी, धीरेंद्र जेठुडी, सुभाष जेठुडी, मनोहर सिंह रावत, मनोज पालीवाल तथा केंद्र संचालक पिंकी देवी एवं विजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे । सभी ग्रामीणों, उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने समूण फाउंडेशन को इन केंद्रों को खोलने के लिए धन्यवाद अर्पित किया और इन केंद्रों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीण युवा, विद्यार्थी, महिलाएं और बालिकाओं के लाभान्वित होने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।। विनोद जेठुडी समूण परिवार


Subscribe
Our Newsletter