पेड का हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह महत्व हैं, पेड़ के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है | हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ो का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है । हमें अधिक से अधिक संख्या में अपने निजी और सरकारी जमीन पर वृक्ष लगाने चाहिए जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे और प्राकृतिक आपदाओं को रोका जाय | वन, भूस्खलन को रोकते है और हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते है । वन देश और राज्य की प्रगति में हमें आर्थिक सहयोग देते हैं | मानव सृष्टि का सर्वश्रेष्ट प्राणी है इसलिए वृक्षारोपण मानव समाज का दायित्व है |
प्राचीन काल से ही मानव और प्रकृति का घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है । भोजन, वस्त्र और आवास की समस्याओं का समाधान भी इन्हीं वनों से हुआ है ।
बचपन में लकड़ी के पालने में झूलना, बुढ़ापे में उसका सहारा लेकर चलना और जीवन लीला की समाप्ति पर इन्हीं लकड़ियों पर सोना मनुष्य की अन्तिम गति है । इन वृक्षों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है । घने वनों की हरियाली देखकर मन प्रफुल्लित हो उठता है ।
वृक्ष स्वयं धूप में रहकर हमें छाया देते हैं । जब तक हरे-भरे रहते हैं तब तक हमें फल, सब्जियां देते हैं और सूखने पर ईंधन के लिए लकड़ी देते हैं । इन्हीं वृक्षों की हरी पत्तियों और फलों को खाकर गाय, भैंस, बकरी आदि जानवर दूध देते हैं जिसमें हमें प्रोटीन मिलता है ।
अर्ताथ: कह सकते है कि पेड नही तो जीवन नही जो आदि काल से पेडोँ के साथ हमारा रिश्ता चला आया है हमे वह रिश्ता निरंतर कायम रखना होगा, इसलिये इस कार्यक्रम का नाम “पेडोँ से है रिश्ता हमारा” रखा गया है ।
प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाए । आज हम स्वार्थ के लिए पेड़ तो काटते है लेकिन लेकिन पेड़ लगाना भूल जाते है जिससे ग्लोबल वार्मिग की समस्या आज इतनी उग्र होती चली जा रही है । आओ अपने जीवन में एक पौधा लगाए और पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करे तभी सच्चे अर्थो मेँ हम प्रक्रति के साथ अपना रिश्ता कायम कर सकते है ।
समूण परिवार के सदस्य विर्क्षारोपण को अपनी जिम्मेदारी और पेडोँ से अपना रिश्ता कायम करते हुए “पेडोँ से है रिश्ता हमारा” कार्यक्रम के तहत 1100 पौधोँ के विर्क्षारोपण का लक्ष्य रखतेँ है और हर हाल मे इसे पुर्ण करते है । “समूण” परिवार व गांव वासियों के सहयोग से इस वर्ष भी हम इस महीने (जुलाई) में 1100 पौधोँ का विर्क्षारोपण का लक्ष्य रखा है, साथ ही गांव वासियो को पेडोँ के महत्व व पेडोँ को बचाए रखने हेतु जागरुकता कार्यक्रम भी किये जायेंगे |
आप सभी से सहयोग की अपील की जाती है यदि आप फिजिकल रूप से हमें इस कार्यक्रम मे सहयोग नहीं कर सकते तो अपने नाम से या परिवार के किसी ब्यक्ति के नाम से एक पेड़ के लिए 250/- रुपये की धनराशी दान देकर एक पौधा लगवा सकते है | “पेँडो से है रिश्ता हमारा” कार्यक्रम के तहत आपके नाम से उस वृक्ष को लगाया जाएगा और उसकी फोटो आपके साथ साझा किया जाएगा ताकि आपका और उस पेड के बीच मे एक रिश्ता कायम हो सके ।