Sponsor The Education Of A Child From Poor Family
समूण फाउँडेशन निरंतर बिगत 12 वर्षो से भिन्न भिन्न सामाजिक और मानवीय कार्यो के माध्यम से मानवता की सेवा करती आयी है और कर रही है l इसी क्रम में मेधावी किंतु निर्धन विध्यार्थियोँ को शिक्षा हेतु छात्रव्रति प्रदान करना और उनका कैरियर मार्गदर्शन करना भी प्रमुख है Iइस साल भी 100 से अधिक विध्यार्थियोँ ने छात्रविर्ती के लिए आवेदन किये है जिनमे से पहले चरण के कुल 40 विध्यार्थियोँ को चयनित किया गया है I सभी चयनित विद्यार्थी बहुत ही गरीब पृष्ठभूमि से है जिनकी आर्थिक स्तिथी बहुत ही दयनीय है क्योंकि अधिकतर विधार्थियों की पालन पोषण की जिम्मेदारी सिंगल पैरेंट पर है । पहले चरण मे चयनित विध्यार्थियो को स्कालरशिप प्रदान करने का लक्ष्य है और यदि समूण फाउन्डेशन को दान दाताओ के माध्यम से प्रयाप्त दान मिलता है तो बाकि के विद्यार्थियो को भी छात्रविर्ती प्रदान की जायेगी |