Sponsor The Education Of A Child From Poor Family

# Education Support & Career Guidance ,
  • Days

    Date passed!

  • 0+

    Suppoters

Sponsor The Education Of A Child From Poor Family

समूण फाउँडेशन निरंतर बिगत 12 वर्षो से भिन्न भिन्न सामाजिक और मानवीय कार्यो के माध्यम से मानवता की सेवा करती आयी है और कर रही है l इसी क्रम में मेधावी किंतु निर्धन विध्यार्थियोँ को शिक्षा हेतु छात्रव्रति प्रदान करना और उनका कैरियर मार्गदर्शन करना भी प्रमुख है Iइस साल भी 100 से अधिक विध्यार्थियोँ ने छात्रविर्ती के लिए आवेदन किये है जिनमे से पहले चरण के कुल 40 विध्यार्थियोँ को चयनित किया गया है I सभी चयनित विद्यार्थी बहुत ही गरीब पृष्ठभूमि से है जिनकी आर्थिक स्तिथी बहुत ही दयनीय है क्योंकि अधिकतर विधार्थियों की पालन पोषण की जिम्मेदारी सिंगल पैरेंट पर है । पहले चरण मे चयनित विध्यार्थियो  को स्कालरशिप प्रदान करने का लक्ष्य है और यदि समूण फाउन्डेशन को दान दाताओ के माध्यम से प्रयाप्त दान मिलता है तो बाकि के विद्यार्थियो को भी छात्रविर्ती प्रदान की जायेगी | 

  • Description
  • Documents
  • Updates

आर्थिक या सामाजिक सीमाओं के कारण हमारा एक भी बच्चा पीछे न रह जाए, इसलिए हम सभी लोगों को समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने हेतु आगे आना चाहिए I सभी सामर्थ्यवानोँ से विनम्र निवेदन है कि वे अपने प्रतिभा व क्षमता के अनुसार विध्यार्थियोँ के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना योगदान देने का शुभ सँकल्प लेते हुए अपने बच्चे के साथ ही किसी एक और बच्चे की पढ़ाई में भी मदद करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका रेखांकित करें ।


सरकारी विद्यालय में एक विद्यार्थी की एक साल की अनुमानित पढाई खर्च रुपये 3000/- सुनिश्चित की गयी है | यदि आप किसी एक विद्यार्थी को उसके  बेहतर शिक्षा हेतु सहयोग करना चाहते है तो समूण खाते में 3000/- रुपये ट्रान्सफर कर सकते है I यदि आप किसी एक विद्यार्थी को स्पॉन्सर करना चाहते है तो विद्यार्थी का नाम, पता, रिपोर्ट कार्ट, संपर्क नंबर आदि समूण फाउन्डेशन केऋषिकेश कार्यालय से प्राप्त कर सकते है l

  

AXIS BANK   CITY CENTRE RISHIKESH 

SAMOON FOUNDATION

A/C NO. 914010040541847                  

IFSC CODE: UTIB0000156

PAYTM : 6395436883


चिड़िया चोंच भरि ले गई, घट्यो न नदी को नीर ।

दान दिये धन ना घटे, कहि गये दास कबीर ॥


गीता में दान के कई प्रकार बताये गये हैं जिनमें नि:स्वार्थ भाव से किया गया दान सर्वोत्तम माना गया है। लेकिन सभी प्रकार के दानों में विध्या का दान सर्वश्रेष्ठ बताया गया है।

Sponsor the education of a child from poor family
Other Document

समूण फाउंडेशन द्वारा आज ऋषिकेश निवासी विकलांग़ श्री प्रमोद ब्यास जी के तीनो बच्चोँ निहारिका(कक्षा 12), निधि (कक्षा 11 ), तथा अनिरुद्ध (कक्षा 4 ) की शिक्षा हेतु 3-3 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया । ऋषिकेश ढालवाला निवासी प्रमोद व्यास जी पंडिताई का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे सब कुछ सही चल रहा था तभी वर्ष 2015 में प्रमोद व्यास जी एक सड़क दुर्घटना के शिकार हुए जिसमे व्यास जी की जान तो बच गयी लेकिन उनका शरीर एक तरफ से लकवाग्रस्त हो गया जिससे प्रमोद ब्यास जी काम करने मे समर्थ नही है । तीन बच्चोँ की शिक्षा एँव भरण पोषण की जिम्मेदारी के चलते ब्यास जी ने समूण फाउंडेशन मे निवेदन किया और समूण फाउंडेशन द्वारा तीनो बच्चोँ को छोटी सी धनराशी रुपये 9,000 का चेक प्रदान किया गया ।


चिलपड गाँव, तिहरी गढ़वाल निवासी दो अद्वितीय भाई-बहन, अरुषि और केशव दवान से मिलें। उन्होंने जब वे छोटे थे, तब ही अपने माता-पिता को खो दिया था, जिन्हे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा वर्तमान में दोनो बच्चे उनके ताऊ जी भीम सिंह दवान जी के साथ रहते हुए पढ़ाई कर रहे हैं । पिछले तीन सालों से, समूण फाउंडेशन इन बच्चो की पढ़ाई के लिए उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है ताकि वह अपनी पढ़ाई जारी रखें । इस साल भी, हमने दोनो बच्चों को ₹3000 प्रति छात्रवृत्ति प्रदान की और आगे भी कोशिश जारी रहेगी ।


Honoring the legacy of a devoted Uttarakhandi artist who enriched and safeguarded our culture. Despite his invaluable contributions, his family faces neglect. Samoon Foundation steps in, extending a helping hand by providing a cheque of Rs. 11,000 for the children's education. Join us in preserving Uttarakhand's cultural treasures. #SupportUttarakhandArtists #SamoonFoundation #CulturalPreservation एक समर्पित उत्तराखंडी कलाकार की विरासत की मान को सम्मानित करते हुए जिन्होंने हमारे सांस्कृतिक धरोहर को समृद्धि और सुरक्षित बनाए रखा। उनके अमूल्य योगदान के बावजूद, उनके परिवार का सामरिक दृष्टिकोण से सामना है। समून फाउंडेशन एक सहारा प्रदान करने के लिए कदम बढ़ाता है, बच्चों की शिक्षा के लिए 11,000 रुपये का चेक प्रदान करके। हमारे साथ जुड़ें और उत्तराखंड के सांस्कृतिक संग्रह को संरक्षित रखने में हमारी मदद करें। #SupportUttarakhandArtists #SamoonFoundation #CulturalPreservation


Subscribe
Our Newsletter