समूण परिवार के सदस्य विर्क्षारोपण को अपनी जिम्मेदारी और पेडोँ से अपना रिश्ता कायम करते हुए “पेडोँ से है रिश्ता हमारा” कार्यक्रम के तहत हर वर्ष ग्रामिणो के सहयोग से 1000 पौधोँ का पौधारोपण करते हैँ और पेड बनने तक उनकी देखभाल हेतु ग्रामिणो एव विध्यार्थियोँ को प्रेरित एँव प्रोत्साहित करते है तथा पेडोँ के महत्व व पेडोँ को बचाए रखने हेतु जागरुक भी करते हैँ |
हर साल की भांती इस वर्ष भी उत्तराखँड के विभिन्न जगहोँ पर समूण फाउंडेशन के बैनर तले पौधारोपण कार्यक्रम चलाए जायेंगे जिसकी शुरुआत श्री देव सुमन जी की पुण्यतिथी पर 25 जुलाई को राजकीय ईंटरमिडियट कौलेज मुन्नाखाल मे किया जायेगा और इसके साथ ही विभिन्न ग्राम सभाओँ मे ग्रामिणो के साथ मिलकर पौधारोपण किया जायेगा एँव ग्रामिणो को पर्यावरण सरक्षण के बारे मे जागरुक भी किया जायेगा ।
आप सभी से सहयोग की अपील की जाती है यदि आप फिजिकल रूप से हमें इस कार्यक्रम मे सहयोग नहीं कर सकते तो अपने नाम से या परिवार के किसी ब्यक्ति के नाम से एक पेड़ के लिए 250/- रुपये की धनराशी दान देकर एक पौधा लगवा सकते है | समूण परिवार आपके नाम से पौधारोपण करके आप तक फोटो शेयर अवश्य करेँगे ।