समूण परिवार के सदस्य वृक्षारोपण को अपनी जिम्मेदारी और पेड़ों से अपना रिश्ता कायम करते हुए “पेड़ों से है रिश्ता हमारा” कार्यक्रम के तहत हर वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से 1,000 पौधे लगाते हैं। इतना ही नहीं, पेड़ बनने तक उनकी देखभाल हेतु गांव वालों एवं विद्यार्थियों को प्रेरित तथा प्रोत्साहित करते हैं। समूण परिवार के सदस्य पेड़ों के महत्व व उन्हें बचाए रखने हेतु आमजन को जागरूक भी कर रहे हैं।
हर साल की भांति इस वर्ष भी ''देवभूमि'' उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकपर्व ''हरेला'' के उपलक्ष्य पर समूण फाउंडेशन के बैनर तले विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
आप सभी सज्जनों से सहयोग की अपील की जाती है कि यदि आप फिजिकल रूप से हमें इस कार्यक्रम मे सहयोग नहीं कर सकते तो अपने नाम से या परिवार के किसी व्यक्ति के नाम से एक पेड़ के लिए मात्र 250रुपये की धनराशि दान देकर एक पौधा लगवा सकते हैं।
एक जिम्मेदार नागरिक बनें और पेड़ लगाएं।