Plant Trees To Save Lives - Plantation Drive By Samoon

# Environment & Nature Conservation ,
  • Days

    Date passed!

  • 0+

    Suppoters

Plant Trees To Save Lives - Plantation Drive By Samoon

प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए। साथ ही, पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करे। आज हम स्वार्थ के लिए पेड़ तो काटते हैं, लेकिन उसके स्थान पर नया पेड़ लगाना भूल जाते हैं। यही कारण है कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या आज इतनी विकराल होती जा रही है। 

  • Description
  • Documents
  • Updates

समूण परिवार के सदस्य वृक्षारोपण को अपनी जिम्मेदारी और पेड़ों से अपना रिश्ता कायम करते हुए “पेड़ों से है रिश्ता हमारा” कार्यक्रम के तहत हर वर्ष ग्रामीणों के सहयोग से 1,000 पौधे लगाते हैं। इतना ही नहीं, पेड़ बनने तक उनकी देखभाल हेतु गांव वालों एवं विद्यार्थियों को प्रेरित तथा प्रोत्साहित करते हैं। समूण परिवार के सदस्य पेड़ों के महत्व व उन्हें बचाए रखने हेतु आमजन को जागरूक भी कर रहे हैं।

हर साल की भांति इस वर्ष भी ''देवभूमि'' उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकपर्व ''हरेला'' के उपलक्ष्य पर समूण फाउंडेशन के बैनर तले विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। 

आप सभी सज्जनों से सहयोग की अपील की जाती है कि यदि आप फिजिकल रूप से हमें इस कार्यक्रम मे सहयोग नहीं कर सकते तो अपने नाम से या परिवार के किसी व्यक्ति के नाम से एक पेड़ के लिए मात्र 250रुपये की धनराशि दान देकर एक पौधा लगवा सकते हैं।

एक जिम्मेदार नागरिक बनें और पेड़ लगाएं।



समूण फाउंडेशन टीम द्वारा मां सुरकंडा के प्रांगण में बेलपत्र के पौधे का पौधारोपण के साथ फल और घास के 125 पौधों का ग्राम पंचायत मंजोली में "पेडो से है रिश्ता हमारा" कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करके 1000 पौधों के लक्ष्य का सुभारंभ किया गया। ग्रामीणों ने अपनी निजी भूमि पर संस्था द्वारा प्रदान किए गए पौधों को रोपित किए एवं पेड़ बनने तक इन पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम का सुभारम्भ आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती हरिप्रिया जरधारी जी ने किया और ग्रामीणों को पेड़ो के महत्व और उनकी देख रही हेतु जागरूक किया । कार्यक्रम में समूण फाउंडेशन की टीम के सदस्य श्री जितेंद्र जरधारी, शान्ति प्रसाद जोशी, वीरेंद्र जरधारी, मनवीर कण्डारी, बीज बचाओ आंदोलन के पर्यावरणविद श्री विजय सिंह जरधारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती हरिप्रिया जरधारी, सहायिका अनिता कंडारी, श्री गम्भीर सिंह जरधारी, प्रधान प्रतिनिधि हुकम सिंह जरधारी, महिला मंगल दल की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला जरधारी, उप प्रधान कविता जरधारी, ग्राम पंचायत की समस्त मातृशक्ति एवम् युवा वर्ग आदि उपस्थित रहे और समूण फाउंडेशन की इस पहल के लिये आभार व्यक्त करते हुए सराहना की । समूण परिवार पर्यावरण सरक्षण हेतु समर्पित Please #Share to asupport


Subscribe
Our Newsletter

Donate Now