New Sewing Training Center Inauguration At Chamoli Garhwal

# Community Development & Women Empowerment ,
  • Days

    Date passed!

  • 0+

    Suppoters

New Sewing Training Center Inauguration At Chamoli Garhwal

8 FEBURARY 2021मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच बलिदान देने वाले अमर शहीद कुवरं सिंह कंडारी की स्मृति में संचालित समूण सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण केंद्र - ल्वाह चमोली का उद्धघाटन सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद जगत सिंह "जंगली" जी के कर कमलों द्वारा और सम्मानित सदस्य श्री विजय मोहन पैन्यूली जी की अध्यक्षता में कल दिनाकं 7 फरवरी 2021 को संपन्न हुआ |

  • Description
  • Documents
  • Updates

8 FEBURARY 2021

मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच बलिदान देने वाले अमर शहीद कुवरं सिंह कंडारी की स्मृति में संचालित समूण सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण केंद्र - ल्वाह चमोली का उद्धघाटन सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद जगत सिंह "जंगली" जी के कर कमलों द्वारा और सम्मानित सदस्य श्री विजय मोहन पैन्यूली जी की अध्यक्षता में कल दिनाकं 7 फरवरी 2021 को संपन्न हुआ |

मातृशक्ति और ग्रामीणों के द्वारा टीम का बहुत सुन्दर तरीके से स्वागत सत्कार किया गया जिसके लिए हम समस्त मात्रशक्ति एवं ग्रामीणों का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं | महिलाओं और बालिकाओं ने इस सिलाई- बुनाई प्रशिक्षण केंद्र के के खुलने से लाभान्वित होने हेतु उत्साह और खुशी जाहिर की |

आशा करते है कि इस केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक महिलायें और बालिकाऐं सिलाई सीखकर आत्मनिर्भर बनते हुए लाभान्वित होंगे |

महिला शशक्तिकरण की दिशा में समूण परिवार निरंतर कार्यरत है और ऐसे और भी सिलाई सेंटर खोलने हेतु प्रयासरत हैं |

New Sewing Training Center Inauguration at Chamoli Garhwal
Other Document

जैसे की आप लोगो को अवगत होगा की चमोली में समूण फाउंडेशन ने सेंटर का उद्धघाटन किया था अब सिलाई सेंटर सुचारु रूप से चल रहा हैं और वह की महिलाओं को इस का लाभ भी मिल रहा हैं अब उन्हें सिलाई परीक्षण के लिए दूर दुर्गम खेत्र में जाने की आवश्यकता नहीं हैं साथ में सिलाई के अपना भी स्वरोजगार चलने के अग्रसर हैं


Subscribe
Our Newsletter