स्तरीय व समसामयिक मुद्दों पर बने लोकगीतों के जरिए लोकभाषा संस्कृति संरक्षण व संवर्धन के समूण फाउंडेशन के इस विचार का पहला प्रयास ” #त्राहिमाम” प्रस्तुत है, यदि हमारे इस प्रयास को आप सबका समर्थन मिलता है तो आगे ऐसे प्रयास हम करते रहेंगे। जरूर देखिये व शेयर कीजिए समूण सदस्य #कमल_जोशी द्वारा स्वरबद्ध व वरिष्ठ पत्रकार #दुर्गा_नौटियाल जी द्वारा रचित ये गीत आपकी समूण फाउंडेशन के सौजन्य से #रज्जी_फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर पर उलब्ध है
भगवान से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना करता गीत “त्राहिमाम”
जैसे जैसे वक्त गुजर रहा है कोरोना संक्रमण बढ़ ही रहा है, रूस ने वेक्सीन का दावा तो किया है पर उसकी विश्वसनीयता पर अब भी प्रश्न चिन्ह हैं। जिस तरह अब छोटे छोटे मुहल्लों में गांवों में लोग बड़ी संख्यां में कोरोना से संक्रमित पाए जा रहें हैं यह इस बात की तस्दीक करता है कि कोरोना संक्रमण भारत मे कम्युनिटी ट्रांसप्लांट का रूप लेने लगा है, ऐसे में जब तक इसकी सही वेक्सीन नही आ जाती तब तक सबको बेहद सावधानी से ही जीवन यापन करना है और एक बार दिन में जरूर माँ प्रकृति व अपने सभी आराध्य देवी देवताओं से इस संक्रमण के भय से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करनी है। समूण फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत व गायाक कमल जोशी द्वारा गया हुआ ये गीत देवभूमि के सभी देवी देवताओं से इस कोरोना का नाश करने की प्रार्थना करता है। जरूर सुनें व प्रार्थना करें।