गांव में कच्चा मकान जो कि जिर्ण शिर्ण हालत मे है, में रहते हुए स्वर्गीय पूनम देवी का बीमार पति जितेंद्र कुमार ध्याड़ी मजदूरी करते हुए जैसे तैसे करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे लेकिन पत्नी की आकस्मिक मृत्यु से जितेंद्र कुमार, तीनों बच्चे ( शिवांगी 9 वर्ष, सौम्या 7 वर्ष और वैभवी 5 साल) तथा वृद्ध दादी सदमे में है और अब बच्चों की देखरेख के लिए जितेंद्र कुमार कोई नौकरी भी नहीं कर पा रहे है क्योंकि एक तो बच्चोँ की देखभाल और दुसरे जितेंद्र की रिड की हड्डी मे दर्द के कारण न ईलाज कर पा रहे है और न ही काम इसलिए परिवार ने बच्चों की पढ़ाई एवं पालन पाषाण हेतु आप सभी दान दाताओं से मदद की गुहार लगाई है ।
समूण परिवार की टीम पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गयी और परिवार की मदद हेतु हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया है । आप अपने सामर्थ्य अनुसार इन निर्धन, असहाय और मासूम बच्चों की मदद हेतु आगे आएंगे ऐसी हम आशा करते हैं ।