Appeal To Provide Education Support And Care For Three Needy Children

# Humanity & Human Rights ,
  • Days

    Date passed!

  • 0+

    Suppoters

Appeal To Provide Education Support And Care For Three Needy Children

ग्राम डोबरी, बच्छेलीखाल, टिहरी गढ़वाल निवासी मात्र 32 वर्षीय पूनम देवी की अचानक तबियत  खराब हुई और जब तक परिवार संभाल पाता तब तक पूनम इस दुनिया से चल बसी । बताया जा रहा है कि पूनम गर्भवती थी और तबीयत खराब होने पर पैसों के अभाव में गरीब परिवार ने नजदीकी फार्मेसी से दवाई खाई और अगले दिन पूनम इस दुनियां से चल बसी । 

  • Description
  • Documents
  • Updates

गांव में कच्चा मकान जो कि जिर्ण शिर्ण हालत मे है, में रहते हुए स्वर्गीय पूनम देवी का बीमार पति जितेंद्र कुमार ध्याड़ी मजदूरी करते हुए जैसे तैसे करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे लेकिन पत्नी की आकस्मिक मृत्यु से जितेंद्र कुमार, तीनों बच्चे ( शिवांगी 9 वर्ष,  सौम्या 7 वर्ष और वैभवी 5 साल) तथा वृद्ध दादी सदमे में है और अब बच्चों की देखरेख के लिए जितेंद्र कुमार कोई नौकरी भी नहीं कर पा रहे है क्योंकि एक तो बच्चोँ की देखभाल और दुसरे जितेंद्र की रिड की हड्डी मे दर्द के कारण न ईलाज कर पा रहे है और न ही काम इसलिए परिवार ने बच्चों की पढ़ाई एवं पालन पाषाण हेतु आप सभी दान दाताओं से मदद की गुहार लगाई है । 

समूण परिवार की टीम  पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गयी और परिवार की मदद हेतु हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया है । आप अपने सामर्थ्य अनुसार इन निर्धन, असहाय और मासूम बच्चों की मदद हेतु आगे आएंगे ऐसी  हम आशा करते हैं ।

Appeal to provide Education Support and Care for Three Needy Children
Other Document
Appeal to provide Education Support and Care for Three Needy Children
Other Document

समूण परिवार की टीम आज स्वर्गीय पूनम देवी के बच्चों से मिलने उनके घर गई और एक छोटी सी सहायता राशी रुपये 16,000/- हजार का चेक प्रदान किया । आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ग्राम डोबरी, बच्छेलीखाल, टिहरी गढ़वाल निवासी मात्र 32 वर्षीय पूनम देवी की अचानक तबीयत खराब हुई और जब तक परिवार संभाल पाता तब तक पूनम इस दुनिया से चल बसी । गांव में कच्चा मकान जो कि जिर्णशिर्ण हालत मे है, कभी भी टूट सकता है और स्वर्गीय पूनम देवी के पति बीमार होने के कारण ध्याड़ी मजदूरी नही कर पाते हैँ जिस कारण से परिवार के ऊपर संकटों का पहाड़ टुट पडा । बच्चों की शिक्षा और दैनिक जरुरत के सामान खरीदने मे भी परिवार असमर्थ है । समूण फाउंडेशन से निवेदन पर संस्था द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु एक छोटी सी धनराशि रुपये 16,000/- का चेक परिवार को दिया गया तथा आगे भी बच्चोँ की शिक्षा हेतु मदद का आश्वासन दिया गया।


Subscribe
Our Newsletter