Appeal For Financial Help To Renovate The House Munni Devi

# Humanity & Human Rights ,
  • Days

    Date passed!

  • 2+

    Suppoters

Appeal For Financial Help To Renovate The House Munni Devi

मुन्नी देवी ग्राम हिटारा, पोस्ट धारसु, जिला उत्तरकाशी की निवासी हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनके पति सोबत सिंह का निधन बहुत पहले हो चुका है। उनके दो बच्चे हैं जो अभी छोटे है और पढ़ाई कर रहे हैं। उनके घर में छत से पानी टपक रहा है जिस कारण से परिवार को रात में सोने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।  

  • Description
  • Documents
  • Updates


घर में न तो कोई कमाने वाला है और न ही कोई मदद करने वाला। परिवार ने समूण फाउंडेशन के सभी सदस्यों एंव आम जनमानस से यथासंभव मदद की गुहार लगाई है ।  


समूण अकाउंट मे जो भी दान एकत्रित होगा वह परिवार तक पहुँचाया जायेगा और उसकी डिटेल समूण पेज से पोस्ट की जाएगी ।

Appeal for financial help to renovate the house Munni Devi
Other Document
Appeal for financial help to renovate the house Munni Devi
Other Document
Appeal for financial help to renovate the house Munni Devi
Other Document

समूण फाउंडेशन द्वारा 6-oct-2023 ko मुन्नी देवी जी और उनके बच्चों के सहायतार्थ एक छोट्टी सी धनराशी 11,000 रुपये का चेक उनकी बिटिया बबिता को प्रदान किया गया ।


आज, दिनांक 25 अक्टूबर 2023, हम खुशी से बता रहे हैं कि कुमारी बबिता को अतरिक्त 4000 रुपये की राशि भी प्रदान की गई है, जिससे उनको अपने घर को रिपेयर करने में थोड़ी और सहायता मिले सके । आप को बता दे की 6 अक्टूबर 2023 को, समूण फाउंडेशन ने मुन्नी देवी जी और उनके बच्चों के सहायतार्थ 11,000 रुपये की एक छोटी सी धनराशि के साथ उनकी बेटी, कुमारी बबिता को भेज दी थी। मुन्नी देवी, ग्राम हिटारा, पोस्ट धारसु, जिला उत्तरकाशी की निवासी, जिनकी आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी। उनके पति सोबत सिंह का निधन बहुत पहले हो चुका था, और उनके दो छोटे बच्चे थे, जो अभी पढ़ाई कर रहे थे। उनके घर में छत से पानी टपक रहा था, जिसके कारण उनका परिवार रात में सोने में भी संघर्ष कर रहा था। यह छोटी सी कदम हमारे साथी मनोबल को बढ़ाने में मदद करता है और हमें गरीबों की मदद करने का गर्व है। धन्यवाद उन सभी लोगों को जिन्होंने इस परियोजना को सफल बनाने में सहयोग किया।

Subscribe
Our Newsletter