After A Brain Hemorrhage, Prabha Devi Ji Has Been Admitted To P.G.I Hospital In Chandigarh, Seeking Help For Her Treatment

# Medical Support & Healthcare ,
  • Days

    Date passed!

  • 1+

    Suppoters

After A Brain Hemorrhage, Prabha Devi Ji Has Been Admitted To P.G.I Hospital In Chandigarh, Seeking Help For Her Treatment

ग्राम बुड़कोट, पोस्ट ऑफिस लालूडीखाल, टिहरी गढ़वाल, निवासी जमुना प्रसाद डंगवाल जी की धर्मपत्नी प्रभा देवी जी का 29 सितंबर को ब्रेन हेमरेज हुआ, तत्काल उन्हें देहरादून में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया ।

  • Description
  • Documents
  • Updates

वर्तमान में प्रभा देवी जी का पीजीआई चंडीगढ़ में ईलाज चल रहा है । गरीब परिवार के पास जो भी धनराशि थी, ईलाज पर लगा दिया और आगे के ईलाज के लिए परिवार ने आप सभी जन मानस से मदद की गुहार लगाई है । मदद न भी कर सकें तो शेयर अवश्य करें ताकि किसी दूसरे को मदद करके पुण्य अर्जित करने का अवसर मिले । 

After a brain hemorrhage, Prabha Devi Ji has been admitted to P.G.I Hospital in Chandigarh, seeking help for her treatment
Other Document

समूण परिवार द्वारा ब्रेन हेमरेज के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती प्रभा देवी जी के इलाज के लिए 17,000/ रुपए की एक छोटी सी सहायता प्रदान की गई । ग्राम बुड़कोट, लालूडीखाल, टिहरी गढ़वाल, निवासी जमुना प्रसाद डंगवाल जी की धर्मपत्नी प्रभा देवी जी का 29 सितंबर को ब्रेन हेमरेज के बाद PGI चंडीगढ़ में ईलाज चल रहा हैं । निर्धन परिवार द्वारा इलाज में सहयोग हेतु Samoon Foundation से निवेदन किया गया और संस्था के सदस्यों द्वारा यह सहायता राशि जमा करके संस्था के उपाध्यक्ष श्री विजय मोहन पैन्यूली जी के माध्यम से प्रदान की गई । हम प्रभा देवी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं सुखद भविष्य की कामना करते हैं । समूण परिवार मानवता की सेवा हेतु समर्पित Please #Share to support


Subscribe
Our Newsletter